सहारनपुर। भीम आर्मी के मनजीत नौटियाल कमल वालिया ने बुधवार को एसीजेएम प्रथम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंगलवार को भीम आर्मी के मनजीत नौटियाल और कमल वालिया ने अपने-अपने घर पर प्रेस वार्ता कर कोर्ट में सरेंडर किए जाने के संकेत दिए थे और दोनों ही इस अंदाज में अपने घर से रवाना हुए थे जैसे सीधे कोर्ट पहुंच रहे हैं। इसे लेकर पुलिस में भी खलबली मची रही थी और देर शाम तक बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन चैधरी व देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह दोनों को धर दबोचने को कोर्ट परिसर में ही डटे रहे थे। मगर दोनों में से कोई भी कोर्ट में सरेंडर के लिए नहीं पहुंचा था। जिसके बाद कोर्ट का समय समाप्त होने के पश्चात पुलिस भी बैरंग ही वापस लौट गई थी। बुधवार को नाटकीय अंदाज में मनजीत नौटियाल व कमल वालिया एसीजेएम प्रथम की कोर्ट मे पहुंचे और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। गौरतलब है कि दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरुघर ढहाये जाने के विरोध में भीम आर्मी के मंजीत नौटियाल ने पीएम मोदी व भाजपा सरकार को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे। इसके बाद बेहट निवासी मंजीत नौटियाल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया था। इसके तत्काल बाद ही घुन्ना में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने के बाद हुए बवाल के मामले में देहात कोतवाली व थाना जनकपुरी में भीम आर्मी के कमल वालिया सहित कई के खिलाफ बवाल आदि का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। जबकि मनजीत नौटियाल व कमल वालिया वांछित चल रहे थे। पुलिस ने 17 अक्टूबर को कुर्की के जाने का नोटिस भी मनजीत नौटियाल के घर पर चस्पा किया हुआ था। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि दोनों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर की घोषणा की थी। जिसके बाद दोनों को दबोचने को जाल बिछाया गया था। मगर दोनों मंगलवार को कोर्ट में नहीं पहुंचे थे। अब उनके बुधवार को सरेंडर कर दिए जाने की जानकारी मिली है। अब पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी जिससे मनजीत नौटियाल से मोबाइल भी बरामद किया जा सके।