एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण, देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं स्वच्छता ही सेवा के शुभारंभ समारोह के अवसर पर पशुपालकों, कृषकों को उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर केंद्र प्रभारी डा.आईके कुशवाह ने नस्ल सुधार के लिए सर्टिड, उच्चीकृत वीर्य प्रयोग पर बल देते हुए केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं,फसल अवशेष प्रबंधन,जलशक्ति अभियान, कौशल विकास प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीएस शर्मा ने बू्रसेला, खुरपका, मुंहपका आदि बीमारियों की जानकारी दी। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा.पी कुमार ने पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम के साथ पशु चिकित्सा शिविर में पशुओं का टीकाकरण, गर्भाधन व बीमारियों का निराकरण किया। कार्यक्रम में डा. अखिलेश, डा. सुभाष मलिक, डा. आलोक सहरावत, डा. यशवीर सिंह, राहुल, राजन सिंह, राजबीर, रामकुमार आदि मौजूद रहे।