सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। नम आंखों के बीच युवक के शवों को सुपुर्द के खाक कर दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कस्बे से करीब आधा दर्जन से अधिक युवक कलियर शरीफ घुमने गये थे। गंगनहर मे नहाते समय एक युवक डूबने लगा। डूबते युवक को बचाने को लेकर एक युवक ने गंगनहर छलांग लगा दी। पानी के तेज भाव होने के कारण दोनों डूब गये दोनों युवकों को डूबते देख आस पास खडे साथियों में कोहराम मच गया और काफी दूर तक पीछा करते हुए युवको को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके । गंग नहर में डूबे 22 वर्षीय नौशाद उर्फ लाला पुत्र मुन्दर का शव शनिवार को बरामद कर परिजनो को सौंप दिया था और जबकि दूसरे युवक राशिद उर्फ भूरा पुत्र अफजाल का शव रविवार की सुबह गोताखोरों ने गंगनहर से आज बरामद किया है। उत्तराखंड पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। शव को अबेहटा लाकर सुपुर्द ए खाक किया गया । युवकों की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राजनीति व समाजसेवी लोगों का तांता लगा हुआ है।