सहारनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में मण्डल के 8 बालक व 6 बालिकाओं ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और 9 पदक हासिल किए। आज पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव व अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया कि 15 से 17 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में आशीष सरोहा ने 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, पारस कश्यप ने 35 किग्रा, शिव प्रताप सिंह ने 66 किग्रा., साक्षी ने 57 किग्रा. में रजत पदक प्राप्त किया, जबकि रोहन सिंह ने 45 किग्रा, युवराज ने 50 किग्रा, गौरव अरोड़ा ने 50 किग्रा, प्राची ने 40 किग्रा, प्रियांशी सक्सेना ने 36 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया। इनके अलावा अंजलि गंगोलिया ने 48 किग्रा भार में रजत पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव, पुष्कर सिंह अधिकारी, विवेक गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।