--मां ज्वाला की सिल्वर जुबली पर केक सेरेमनी एवं भंडारे का हुआ आयोजन
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। संत अन्नपूर्णादास महाराज के सानिध्य में सिद्धपीठ ज्वालामुखी धाम में मां ज्वाला की 25वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस मौके मां के भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने केक सेरेमनी एवं भंडारे के प्रसाद को ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
बेहट रोड की पे्रमपुरी कालोनी स्थित सिद्धपीठ ज्वालामुखी धाम में मां ज्वाला जी की सिल्वर जुबली जयंती पर भगवती का गुणगान व सत्संग का आयोजन किया गया। संत अन्नपूर्णादास महाराज के सानिध्य में ज्योति पूजन किया गया। मनोज एंड राही पार्टी द्वारा मां भगवती के भजन पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गये। मां के भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। संत अन्नपूर्णादास महाराज के आर्शीवाद से मुजफ्फरनगर निवासी शकुन्ता शर्मा ने मां ज्वाला जी की 25वीं जयंती पर केक काटकर खुशियां मनाई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ज्वालामुखी कुटुम्ब में सालों साल से जल रही अखण्ड ज्योति दर्शन किये।
इस अवसर पर सत्संग करते हुए संत अन्नपूर्णादास महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति के लिए भाव की जरूरत होती है। सच्ची भक्ति से ही भगवान प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि परिस्थति कोई भी हो, मां जगदम्बा का सिमरन नहीं छोड़ना चाहिए। मां पर आस्था रखते हुए उम्मीद का दामन कभी न छोडें। अच्छा विचार होंगे तो सब अच्छा ही होगा। विपरित परिस्थतियों में कभी घबराना नहीं चाहिए। निराशा को अपने पास नहीं भटकने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां-बाप व बड़ों की सेवा छोड़कर गुरू के चक्कर में मत पड़ो। ऐसा करने से गुरू बदनाम होता है। गुरू के लिए कुछ करना है तो उसका सदा सम्मान करो, आदर करो। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण का धर्मलाभ उठाया।