रामपुर मनिहारान(सहारनपुर)। सहारनपुर के पत्रकार आशीष व उसके भाई के हत्याकांड में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग व परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा सरकारी नौकरी अन्य मांगों को लेकर प्रेस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन मनोज शर्मा, धर्मेश गुप्ता, राजन गुप्ता, विपुल जैन, डॉक्टर ताहिर मलिक, सुशील शर्मा, तारिक सिद्दीकी, शिबली रामपुरी आदि पत्रकार रहे मौजूद। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा।