देवबंद/ नागल। सहारनपुर के पत्रकार आशीष व उसके भाई की हत्या के विरोध में मंगलवार को प्रेस क्लब नागल और देवबंद के बैनर तले नगर के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व सीओ अजय शर्मा को सौंपे ज्ञापन में उत्तर प्रदेश प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि युवा पत्रकार आशीष कुमार व उनके भाई की दिनदहाड़े घर में घुसकर अवैध हथियारों से गोली मारकर हत्या करने की घटना से प्रदेश का पूरा पत्रकार जगत दुखी है। यह केवल सड़क पर गंदगी डालने को लेकर हुई घटना नहीं, बल्कि हत्या की सुनियोजित साजिश है। आरोपियों का एक दिन पूर्व अपने घर से सामान भेजना इसे साबित करता है। क्यों कि आशीष ने कुछ दिन पूर्व ही हत्यारों के खिलाफ शराब से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की थी। जिससे वे उससे रंजिश रखने लगे थे। इसी कारण उन्होंने सुनियोजित तरीके से आशीष व उसके भाई की हत्या की। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से आशीष के हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने, परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और उसकी गर्भवती पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव इंद्रपाल सिंह सेठी, खिलेंद्र गांधी, चौ. विरेंद्र सिंह, डॉ. शिबली इकबाल, गुरजोत सिंह सेठी,नंदीश भारद्वाज, महताब आजाद, राजकुमार शर्मा, अनुज स्वामी, अशोक रोहिला, शकील अहमद, मणिकांत शर्मा, अजय अग्रवाल, संजीव विश्वकर्मा, राहुल नौसरान, वली मौहम्मद, सुबोध शर्मा, अजीत त्यागी, अजय त्यागी, कुलदीप कश्यप आदि मौजूद थे।