सहारनपुर। वरिष्ठ पत्रकार हाजी शब्बीर शाद के बड़े भाई हफीजुर्रहमान (77) का इंतकाल हो गया है। शब्बीर शाद के बड़े भाई कई दिनों से बीमार थे। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जनाजे की नमाज आज शाम जामा मस्जिद में अस्र की नमाज में होगी और उन्हें हजरत कुतुबशेर कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।