गंगोह। गंगोह क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने युवा नेता जोनी डींगानिया, का स्वागत किया। इस अवसर पर युवा नेता जोनी डींगानिया, ने कहा कि शासन ने फिलहाल तो मैला प्रथा के अंतर्गत ने 40 हजार रुपए के लिए फार्म भरवाने की उनकी मांग मान ली है ंलेकिन अगर 90 दिनों के अंदर पात्र लोगों को योजना का लाभ नही दिया जाता है तो वाल्मीकि समाज सड़क जाम करने के लिये बाध्य होगा।