सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश से जुडे़ कर्मचारी कलक्ट्रेट में डीएम से मिलने पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोषागार से पेंशन का भुगतान किया जाता है। लेकिन सरकार की नई व्यवस्था के तहत अब उनकी पेंशन को बैंकों में स्थानांतरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से पेंशनर्स को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। कहा कि बैंकों द्वारा किये जा रहे समय समय पर बदलाव से पेंशनर्स के सामने अनेक कठिनाईयां आएंगी। पेंशनर्स कर्मचारियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से पेंशन भुगतान का कार्य बैंकों को दिये जाने पर रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर एनपी त्रिपाठी, शिव कुमार दूबे, वीके खरे आदि अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।