जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। हरदोई में सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग चैम्पिनशिप में सहारनपु के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर सहारनपुर जिले का नाम रोशन कर दिया। सोमवार को प्रतियोगिता में जीत हासिल कर लौटे विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। किक बॉक्सिंग कोच समुन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई मे उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का 23 से 25 अगस्त के बीच किया गया। जिसमे सहारनपुर के 12 खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। सहारनपुर के विजेता खिलाड़िया का चयन हरियाणा मे होने वाली राष्ट्रीय किक बॉकिंसग चैमिपनशिप के लिए उ0प्र0 के टीम मे किया जायेगा।