• Home
  • >
  • जितेंद्र कुमार ने संभाला नागल थाने का कार्यभार
  • Label

जितेंद्र कुमार ने संभाला नागल थाने का कार्यभार

CityWeb News
Monday, 17 February 2020 07:00 PM
Views 367

Share this on your social media network

सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। अपने उच्च अधिकारियों के आशीर्वाद से जितेंद्र कुमार ने नागल थाना प्रभारी के रूप में चार्ज संभाला कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि क्षेत्र में गोकशी सट्टेबाजी जुआ खोरी अवैध शराब कारोबारी तथा भू माफियाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पूर्णत य प्रतिबंध लगाया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी ताकतवर अथवा बाहुबली क्यों ना हो उसका स्थान केवल जेल है और कहां कि महिला सुरक्षा को लेकर वह अति गंभीर है महिला किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती है क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल तथा भाईचारा कायम रखने के लिए आप सब पुलिस का सहयोग करें ऐसे शरारती तत्व का ध्यान रखें जो समाज की फिजा खराब करना चाहते हैं समय के रहते उनकी सूचना पुलिस को दे पुलिस आपकी सहयोगी ही नहीं मित्र भी है। आपको बता दें कि थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना काकरोली एवं सिखेड़ा मैं भी थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जोकि गत माह स्थानांतरण होकर जनपद सहारनपुर आए थे जनपद सहारनपुर में नागल थाना प्रभारी के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web