सहारनपुर। झमाझम बरसात ने एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल डाला। सोमवार की सुबह से ही आसमान पर बादलों ने अपना कब्जा जमाया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे हल्की छींटाछांटी के साथ ही अचानक तेज बरसात शुरू हो गई, जिसके बाद राह चलते कुछ लोग इससे बचते दिखाई दिये, जबकि अधिकतर लोगों ने भीगे मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। मार्च माह के दूसरे सप्ताह में भी इस बार गर्मी का नामोनिशान नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद ही गर्मी अपनी दस्तक देनी शुरू करेगी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार लोगों को लू का सामना नहीं करना पड़ेगा। बरसात के बाद अधिकतम तापमान 24 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बरसात के बाद कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा।