-पीडित पति ने थाने पर तहरीर देकर की दोनो को ढूंढने की मांग
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पत्नि अपने नाबालिग बेटे के साथ घर में रखा सोने व चांदी के जेवरात और नकदी सहित लापता हो गई। पीडित पति ने थाने पर तहरीर देकर अपनी पत्नि व बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के गंाव सोनाअर्जुनपुर निवासी सुशील ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह सोकर उठा तो उसकी पत्नि व 14 वर्षीय बेटा, घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात जिसमें चांदी का कमरबंद, सोने की अंगूठी, हाथों के दो कंगन, सोने का मंगलसूत्र तथा 10 हजार रूपए की नकदी गायब मिले। जिसके बाद पीडित पति द्वारा अपनी पत्नि व बच्चे को रिश्तेदारियों व परिचितों के यहां काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। इस मामले में पीडित पति ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।