सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। अम्बेहटापीर में गांधी इंटर काॅलेज के प्रबंध समिति की ओर से निर्धन छात्र व छात्राओं को जर्सी वितरित की गई। इस मौके पर अनुष्का, ज्योति, मौसम, शिवानी, स्वाति, दीपा शर्मा, मौहम्मद शारिक, राहुल सहित 26 छात्रों व 29 छात्राओं को जर्सी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभापति यशवीर कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रबंध समिति छात्र व छात्राओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर संभव तैयार है। प्रबंधक अन्वेश गर्ग ने बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस दौरान प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विनोद मित्तल, उप प्रबंधक नेमचंद गर्ग, अन्जेश जैन, आलोक कुमार मित्तल, जगपाल सिंह, अक्षय जैन, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।