-जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरक्षण
सिटीवेब न्यूज।
गागलहेड़ी। मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित सियाराम इण्टर कालेज में जवाहर नर्वोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सियाराम इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र का जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने किया औचक निरक्षण, प्रवेश परीक्षा में पंजिकृत 331 परीक्षार्थियों में से 128 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 203 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित। सियाराम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 संजय जैन के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिन कमरों में परीक्षा चल रही थी उनका निरक्षण किया गया ओर परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया। इस मौके पर रहे उप प्रधानाचार्य कुनेंद्र पाल सिंह यादव, परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह, श्रीमती देवेंद्र कौर, मनोज कुमार शर्मा, अनुज कोशिल, कुर्बान, भगवती आदि उपस्थित रहे।