• Home
  • >
  • कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप मंे मनाया जायेगा 30 जनवरी
  • Label

कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप मंे मनाया जायेगा 30 जनवरी

CityWeb News
Wednesday, 22 January 2020 04:01 PM
Views 506

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाईटी की बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि 30 जनवरी जो सम्पूर्ण भारत में, कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी ग्राम सभाओंध्नगरीय वार्ड में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सम्पूर्ण जनपद में 30 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा जिसके अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों की सभी ग्राम सभाध्नगरीय वार्डों विशेष रूप से (अर्बन स्लम एरिया में) आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत 30 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे सभी विभागाध्यक्षध्कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी की घोषण पढी जायेगी तथा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा प्रधान का भाषण पढा जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी संबंधित नगरीय क्षेत्र के सभासद तथा सभी स्तर के विद्यालयों के प्रधानाचार्य समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सम्मुख जिलाधिकारी की घोषणा पढेंगे। विद्यालयों में महात्मा गांधी जी की भूमिका में किसी बच्चे के द्वारा खादी वस्त्र, गोल फ्रेम का चस्मा पहन कर तथा हाथ में लाठी लेकर कुष्ठ रोग के विषय में बताया जाएगा तथा ग्रामीण स्तर पर एन0एल0ई0पी0 शुभांकर सपना जो स्कूल जाने वाली छात्रा हो सकती है के माध्यम से कुष्ठ रोग के विषय में समाज में प्रचलित भ्रान्तियों तथा कुष्ठ रोग की पहचान तथा निवारण के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। आशा, आंगनबाडी, स्वास्थ्य कार्यरत ए0एन0एम0 द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक अपने कार्यों के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम वासियों के घर-घर चर्चा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी प्रदान कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0 सोढी तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के विषय में बताया गया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web