तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिलाध्यक्ष हजरत मौलाना जहूर कासमी के नेतृत्व में धार्मिक पोस्ट के आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी जानकारी लेने पहुँचे कार्यकर्ताओं को एसआई अय्यूब अली ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं और जल्दी ही कार्रवाही की जाएगी।
शनिवार को जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिलाध्यक्ष हजरत मौलाना जहूर अहमद कासमी के नेतृत्व में जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकर्ता कोतवाली पहुँचे। एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी विवादित धार्मिक पोस्ट करने वाले आरोपी को जेल नही भेजे जाने पर नाराजगी जताई। हजरत मौलाना जहूर अहमद कासमी ने कहा कि इस मामले में पुलिस को तत्काल कार्रवाही करनी चाहिए थी। ताकि इस तरह की विवादित पोस्ट करने वाले और तुच्छ मानसिकता रखने वालों को सबक हासिल होता।उन्होंने कहा कि ऐसे मामले संवेदनशील होते हैं और इनमें फौरन कार्रवाही की जानी चाहिए चाहे वो कोई भी हो। कोतवाली में मौजूद एस आई अय्यूब अली ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और जल्द ही कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हजरत मौलाना शमशीर कासमी, मौलाना कमर, मौलाना शोबान, कारी मनव्वर, कारी बिलाल, हाजी आजम, अम्मार हसन, मौलाना अब्दुल कादिर, फरीद चैधरी, मौलाना माहिर, कारी राशिद, अमजद आदि मौजूद रहे।