सिटी वेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। श्रीदम भागवत कथा के लिए जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर कलश धारण किये हुए थी। बैंडबाजों की मधुर धुनें वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।
आवास विकास स्थित हरि मंदिर में होने वाली साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व शनिवार को जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा का शुभारंभ स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया। श्रीमद् भागवत कथा शनिवार से शुरू होकर दूसरे शनिवार एक सप्ताह तक चलेगी । जल कलश यात्रा अहमद बाग से चलकर विभिन्न मोहल्लों को होते हुए हरि मंदिर आवास विकास में समाप्त हुई। कथा के आयोजक रामनिवास गुप्ता, मुकेश गुप्ता एवं पारिवारिक सदस्य केला देवी, चारू गुप्ता, रजनी बंसल, आराध्या बंसल, अपूर्व बंसल, यश बंसल, रक्षिता बंसल, ऋषभ मित्तल, सुशील मित्तल मौजूद रहे।