एसएल कश्यप।
सहारनपुर। भादो माह शुक्ल पक्ष की शुद्धि दशमी को जाहरवीर गोगा महाराज की म्हाड़ी पर ढ़ोल-नगाड़ों व बाबा के जयकारों के बीच लाखों लोगों ने निशान व प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। रविवार को छुट्टी होने के कारण म्हाड़ी स्थल पर प्रसाद चढ़ाने को लेकर श्रद्धालु उमड़ पडे़। मानकमऊ की पुलिया से लेकर म्हाड़ी स्थल तक सिर्फ और सिर्फ हाथों में रंग-बिरंगे व नीले रंग के निशान लिये श्रद्वालु नजर आ रहे थे। आसपास के गांव के अलावा दूसरे जिलों व प्रदेश के श्रद्वालु म्हाड़ी पर माथा टेकने पहुंचे। करीब दो से तीन किलीमीटर पर फैले सड़क के दोनों ओर दुकानों पर भीड़ रही। बच्चों ने म्हाड़ी स्थल पर लगे मेले का लुफ्त उठाया। देर शाम शारदा नगर स्थिम मां काली मंदिर पर एकत्र हुई शहर की सभी 26 छड़ियों में म्हाड़ी स्थल तक पहुंचने को लेकर होड़ लग गई। सभी छड़ियों के अपने अपने स्थान पर पहुंचने के बाद तो गोगा महाराज के जयकारें गंूजने लगे। इस दौरान एसपी सिटी विनित भटनागर स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा ले रहे थे। दिनभर चले भंडारों में श्रद्वालुओं ने कढ़ी-चावल व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार व मंगलवार को भी म्हाड़ी स्थल पर लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है।