सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जेवी जैन काॅलेज में चल रही तीन दिवसीय चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। तीसरे दिन महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव संदीप गुप्ता ने बताया कि महिला वर्ग की बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेवी जैन काॅलेज व एमएमएच काॅलेज के बीच खेला गया। रोमांच से भरे इस मैच में जेवी जैन काॅलेज ने एक अंक से जीत हासिल करते हुए चैम्पियनशिप हासिल की। इस दौरान आरटीओ कपिल देव सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये।