नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम , नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर और नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर लंबे समय से एक बड़ा वर्ग विरोध में है। इसी वर्ष जनवरी के आखिरी सप्ताह में बीजेपी जॉइन करने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का मानना है कि एनआरसी और सीएए देश के लिए उपयोगी मुद्दे हैं। ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइन नेहवाल ने पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद श्नवभारत टाइम्स ऑनलाइनश् को दिए इंटरव्यू में खेल, राजनीति, सीएए और एनआरसी सहित तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की लोग इस बात को जल्द समझ जाएंगे। उन्होंने कहा, श्ये देश के लिए जरूरी मुद्दे हैं। लोग इस बात को जल्द समझ जाएंगे।श्राजनीति में आने के बाद खेल छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं खिलाड़ी हूं। खेल में मैं अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर रही हूं। राजनीति मेरे लिए नई है और जब तक मैं फिट रहूंगी खेलती रहूंगा। राजनीति का फिलहाल मुझपर कोई दबाव नहीं है।