एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस और मीडिया कर्मियों को भी चालाना भुगतना पड़ा। एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस लाइन गेट और मुख्य चैराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे चालकों पर कार्रवाई की गई जो बिना हेलमेट दुपहिया वाहन और बिना सीट बैल्ट बांधे कार आदि चारपहिया वाहन चलाते मिले या फिर दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठी हुई थी। पुलिस लाइन गेट पर चेकिंग के दौरान तीन पुलिस कर्मियों तथा दो मीडिया कर्मियों के भी चालान किए गए। इसके अलावा 109 अन्य वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला गया और छह वाहन सीज किए गए। इसी तरह देहात क्षेत्र में 122 चालान व चार वाहन सीज किए गए। नगर क्षेत्र में कुल 203 चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय डीएल तथा अन्य समस्त कागजात साथ रखने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।