जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्टार पेपर मिल्स सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ग्यानोकोलाॅजिस्ट डा. मेघा गर्ग ने बालिकाओं के व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उसका हल बताया। बेसिक हैल्थ वर्कर डा.रजनी चैहान ने बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अच्छे खान-पान पर ध्यान दें। केवल पौष्टिक आहाल ही लें। रक्त की कमी न होने दें। रक्त की कमी को दूर करने के लिए गुड़ व चना खाने की सलाह दी। प्रधानाचार्य कविता बंसल व कल्पना शर्मा ने बताया कि समय-समय पर स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। बालिकाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है।