• Home
  • >
  • जेसीबी देख घबराये अतिक्रमणकारी
  • Label

जेसीबी देख घबराये अतिक्रमणकारी

CityWeb News
Saturday, 31 August 2019 05:29 PM
Views 744

Share this on your social media network

एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अंसारी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी दोपहर बाद अपनी टीम के साथ एक जेसीबी व चार-पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर अंसारी रोड़ पर पहुंच गये। कर्नल नेगी अपने वाहन से व्यापारियों को चेतावनी दे रहे थे कि वे अतिक्रमण के आदि न होकर कानून के दायरे में व्यापार करने और अपना माल रखने की आदत डाल लें। उनका कहना था कि रोज-रोज न हम आना चाहते हैं और रोज-रोज व्यापारी भी नहीं चाहते होंगे कि उनके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो। जैसे ही जेसीबी चैक फव्वारा सब्जी मण्डी पुल के पास पहुंची तो व्यापारियों ने कार्यवाही होने से पूर्व ही दुकानों से बाहर रखे सामान को आनन-फानन में भीतर कर लिया। कुछ देर रूककर कर्नल नेगी ने यहां भी लाउडस्पीकर से अनाउन्स किया कि शहर का विकास कराने के लिए हम चाहते हैं व्यापारी अपनी सीमा में रहें। उधर सब्जी मंडी पुल के कई व्यापारियों जिसमें बलदेवराज, नीरज, पवन पान वाले, मदन जूस वाले, गुरूबक्श चावला व अमित मक्कड़ आदि ने कहा कि रोज-रोज अभियान चलाये जाने से वह परेशान हो गये हैं। व्यापारियों ने मांग की कि टीम एक बार आकर व्यापारियों को बता दें कि उन्हें किस हद तक अपना सामान रखकर कारोबार करना है। इस पर कर्नल नेगी ने कहा कि नालों से हटकर व दुकान के भीतर माल रखकर व्यापार करने वालों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होगी लेकिन इस व्यवस्था को व्यापारी स्थाई बना लें। रेहड़ी चालक भी जेसीबी को देखकर भाग खड़े हुए थे। कर्नल बीएस नेगी के साथ उनकी टीम मंे कैप्टन नरेश चंद, सूबेदार मेजर प्यार सिंह, हेमराज सिंह, नायक प्रदीप कुमार आदि साथ थे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web