बीएम कश्यप।
सहारनपुर। पुलिस लाइन में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में जानकारी देते हुए डा सुशील कुमार ने बताया कि आज लगभग 300 लोगो मरीजो की जांच की गई। स्वास्थय जॉच शिविर मे हद्वयरोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन की विशेष सुविधाओ के अलावा बीपी टेस्ट, शुगर टेस्ट, बल्ड टेस्ट, हड्डी की जांच व ईसीजी की सुविधाओ की बारे मे भी जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने मरीजों को बदलते मौसम में सचेत रहने को कहा। समय-समय पर जांच कराते रहने की हिदायत भी दी।