सहारनपुर। बुधवार को नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर की ओर से स्वयंसेवक अमित सैनी के नेतृत्व में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे़ के तहत प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर में 4 घंटे का कैंप लगाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया और साथ ही साथ पूरे विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। घरों में डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए लोगां को जागरुक किया गया। इस मौके पर उर्मिल कुकरेती प्रधानाचार्य रवि नंदनी सहायक अध्यापिका अंजना, सुमन, लता सोनिया,लक्ष्मी त्यागी, संदीप कुमकुम ,आदेश, मुकेश ,पारुल नीलम विनोद सैनी आदि मौजूद रहे।