-जिलाधिकारी को भेजी गई 16 अपात्र लोगों की सूची
नानौता। नगर पंचायत की सीमा से बाहर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वालों के सिर पर अब शासन की तलवार लटक गई है। इस संबध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। जिनके विरूद्व जल्द ही कारवाई अमल में लाई जा सकती है।
कुछ समय पूर्व से प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली को लेकर नगर में आरोपल लगते आ रहे थे। जिसके संबध में एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी सहारनपुर आलोक कुमार पांडेय ने नानौता नगर पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर सीमा से बाहर बनाएं गए मकानों की सूची मांगी गई थी। इस संबध में डूडा अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नानौता नगर में करीब 1200 आवास स्वीकृत है। जिनमें से करीब 780 का निर्माण हो चुका है। 40 निर्माणाधीन है और 380 का निर्माण अभी और किया जाना है। जिनमें से कुछ आवास निर्माणाधीन भी है। इनमें से कुछ आवासों का निर्माण नगर पंचायत सीमा से बाहर भी किया गया है।
क्या बोले अधिशासी अधिकारी -
इस संबध में ईओ बृजेन्द्र चैधरी ने बताया कि 1971 में जो नगर पंचायत की सीमाएं निर्धारित की गई थी। उनसे बाहर करीब 16 मकान बनाए गए है। जो अपात्रता की श्रेणी में आते है। जिनमें नगर के मुहल्ला अफगानान, कानूगोयान व शेखजादगान आदि आते है। जिनकी रिपोर्ट नगर पंचायत द्वारा जिलाधिकारी को भेज दी गई है। इस संबध में रिपोर्ट के आधार पर जो भी कारवाई शासन द्वारा निर्देशित होगी उस पर अमल किया जाएगा।