एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शनिवार को उत्तराखंड के मंगलौर का निवासी अब्बास अपने परिवार के साथ खाताखेड़ी स्थित ससुराल में आ रहा था। जैसे ही परिवार के लोग घंटाघर पर वाहन से उतरे, तभी 5 साल का बेटा आशु परिजनों से भीड़ में बिछड़ गया। जब बच्चे के लापता होने का परिजनों को पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया। तत्काल कोतवाली सदर बाजार पुलिस को सूचना दी गई तो जानकारी होते ही रेलवे कैंप चैकी इंचार्ज असगर अली अपनी टीम के साथ बच्चे की खोजबीन में जुट गए। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि 2 घंटे के भीतर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी से परिवार खुश है और पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर रहा है।