सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गलीरा रोड स्थित हरिलोक कालोनी में छत के रास्ते घुसे चोर ने दो मकानों से मोबाइल फोन व नगदी चुरा ली। पीड़ित ज्ञान चंद सोनी की पत्नी कांता सोनी ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर उसका बड़ा बेटा जगमोहन सोनी अपने परिवार के साथ सो रहा था। नीचे वह लोग अपने छोटे बेटे कमल सोनी के साथ रहते हैं। सुबह चार बजे के करीब छत के रास्ते घुसे चोर ने उनके कमरे से दो स्मार्ट फोन, हजारों की नगदी व स्कूल बैग चुरा लिया। इसी तरह चोर ने बगल में स्थित निर्माणाधीन मकान से भी दो मोबाइल चुरा लिये। एक माह में हुई इसी तरह की दूसरी चोरी से लोग हैरान है।