सहारनपुर। बहेड़ी गुर्जर गांव में जमीन के विवाद को लेकर काफी दिनों से सुलग रहे विवाद में शनिवार की सुबह दो पक्षों को बीच मारपीट हो गई। जिसमें जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमे एक पक्ष के 60 वर्षीय ओमपाल पुत्र जयपाल की मौत हो गईं। जबकि लाठी-डंडा और धारदार हथियारों की चोट से दोनों तरफ से 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों का जिला अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजपाल, राज सिंह, ओमप्रकाश, ओमपाल, व संजय अपने खेत मे गन्ने की कटाई कर रहे थे, आरोप है कि तभी खेत में परिवार के नकली व उसका लडका संजय, मगन, लोमीश, आयुष, व साथ मे दो साथी सिताब व जसबीर लाठी डंडे लेकर व पलकटी हाथ मे लेकर गाली गलौच करते हुए पलकटी से हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ता देख अंकुर ने पुलिस को सूचना दी। जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुँचती, तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया, जहां उपचार के दौरान ओमपाल की मौत हो गई। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।