सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जेवी जैन महाविद्यालय में स्पोर्ट्स मेले के तहत गैर शिक्षक व शिक्षण टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पहले खेलते हुए गैर शिक्षक टीम ने निर्धारत ओवर में 10 विकेट पर 131 रन बनाये। टीम की ओर से राजवीर ने 18, संजीव ने 14 तथा राघव ने 23 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए राकेश चंद्रा ने दो, हरवीर चैधरी व संदीप गुप्ता ने तीन-तीन विकेट लिये। जवाब में शिक्षण टीम मात्र 104 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से संदीप गुप्ता ने 19 व डा. चंद्रा ने 14 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए राहुल ने दो, राजवीर ने तीन व विवेक ने दो तथा नारायण ने तीन विकेट लिये। इस प्रकार गैर शिक्षक टीम ने 27 रनों से मैच जीत लिया। मैन आॅफ द मैच राजवीर को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज राघव शर्मा तथा बेस्ट बाॅलर डा. राकेश चंद्रा को चुना गया।