एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रंजिशन दुकान पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए मनोहरपुर निवासी पवन कुमार पुत्र प्यारे लाल ने हसनपुर चैकी पर तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चैकी पर दी नामजद तहरीर में पवन ने कहा कि हसनपुर चैकी के पास उसकी स्वाति गारमेंट के नाम से दुकान है। अचानक किसी काम से वह दुकान के शीशे का ताला लगाकर घर चला गया। इसी बीच उसके ससुराल पक्ष के चार लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और मेरी अनुपस्थिति पर दुकान का शीशा तोड़ दिया और लूटपाट के इरादे से दुकान में रखी 20 हजार रूप्ये की नकदी चुरा ली। उसने बताया कि उन्होंने उसके ऊपर दहेज का केस भी दायर कर रखा है। आरोप लगाया कि वह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। उन लोगों से उसे व उसके भाई को जान का खतरा है। कार्रवाई की मांग की।