एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिला चिकित्सालय में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान खुद भी सफाई की और सफाई कर्मियों को हरी झण्डी दिखाकर सफाई कार्य का शुभारम्भ किया। उन्हांेने जिला चिकित्सालय में वार्डों, ओपीडी, महिला औषधी वितरण कक्ष, पुरूष औषधी वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। दन्त चिकित्सक कक्ष, परामर्शदाता कक्ष, चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ कक्ष में डाॅक्टरों से वार्ता कर वंहा की गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल में मिलने वाली समस्त सुविधाएं मिलनी चाहिए। किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बीएस सोढी सहित अनेक चिकित्सक व स्टाॅफ मौजूद रहा।