सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर क्लब के मैदान पर प्रशासन एकादश के कप्तान आलोक कुमार पांडेय ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 292 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बलविंद्र ने 148 तथा कमल ने 39 रनों का सहयोग किया। आलोक कुमार पांडेय ने दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाये। जबाव में एयरफोर्स एकादश की टीम 229 रनों पर ही सिमट गई। 61 रनों से विजयी प्रशासन एकादश को विजेता ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। टीम की ओर से अक्षय ने 51, करन से 30 का योगदान दिया। मैच के अम्पायर प्रतीक व प्रशांत रहे। स्कोरर तनवीर तथा कमन्ट्रेट संदीप शर्मा रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय शुक्ला, प्रवीण, गौरव कपिल, प्रेम कुमार, रविंद्र सिंह , लाल धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।