सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सप्तदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पंचम दिन माृत-पितृ पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें पंहुचे अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद प्रदान कर अभिभूत किया।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रविप्रकाश ने बताया कि एनएसएस शिविर के पांचवे दिन माृत-पितृ का पूजन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें सहारनपुर से पधारे संचालक आश्रम सहारनपुर श्री दरबार भाई, साधक सुशील कुमार, शशिबाला, नानौता समीति अध्या घनश्याम गुप्ता, आदेश नामदेव, सुरेश कुमार, ऋषिप्रसाद मुख्या सेवादार कानसिंह, जितेन्द्र आदि के समन्नित प्रयासों से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद प्रदान करते हुए भारतीय संस्कृति के दर्शन कर स्वंय भी अभिभूत हुए। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. कुलदीप, डा. इन्दू, डा. अजय बिंद, श्रीमति सोनम, श्रीमति ममता शर्मा, ओमपाल, गोविंदा आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।