सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल व एसएसपी दिनेश कुमार पी.के आदेशानुसार जनपद में अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी विनित भटनागर व सीओ सदर रजनीश उपाध्याय के दिशा निर्देशन में चिलकाना थाना प्रभारी मनोज चैधरी के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक शाहआलम ने टीम के साथ मिलकर ओवरलोड अवैध खनन से भरे हुए एक डंपर को पकडने में सफलता प्राप्त की है। चिलकाना थाना प्रभारी मनोज चैधरी ने बताया कि पकडे गये डंपर नंबर यूपी-11बी.टी-1994 के मालिक राशिद राणा पुत्र नामालूम,निवासी नामालूम व चालक नाम पता नामालूम के खिलाफ धारा 379ध् 411 व 2ध्3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिख दिया गया है।उन्होंने बताया कि चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया था।