सहारनपुर। चिलकाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचकुआ के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि अवैध खनन करने वाले तंग गली से होकर गुजरते हैं। इससे हादसे होते रहते है। विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है। अवैध खनन करने वाले बिना रॉयल्टी के हरियाणा से तस्करी कर रहे हैं। डम्पर चालक स्मैक व शराब का सेवन कर गाड़ी चलाते हैं। सभी अपराधिक प्रवृति के लोग हैं। ग्रामीणों के अंदर खनन माफियों का भय बना हुआ है। डीएम को ज्ञापन देने वालों में राजपाल िंसह, ईसम सिंह, जयपाल सिंह, ब्रिजेश, राकेश, मांगेराम, करेशन, ओम कुमार, मोहन सिंह व आशा किरण मौजूद रहे।