सहारनपुर। मुखबिर से गुप्त सूचना पर गागलहेडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा पकड़ने जाने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान तनवीर अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी रुड़की (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति फिजीशयन सैम्पल ड्रग्स नॉट फॉर सेल लिखी दवाइयां लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही औषधि निरीक्षक सहारनपुर रमेश यादव, थाना गागलहेडी से पुलिस फोर्स के साथ चौराहे पर पहुंचे। गागलहेडी चौराहे से आरोपी को लगभग 50,000 रुपये मूल्य की डॉक्टरों द्वारा सैंपल के तौर पर दी जाने वाली दवाओं के साथ दबोच लिया। वहीं दो संदिग्ध औषधियों के नमूने जाँच हेतु एकत्र किए।