सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा मेंं अवैध तमंचे कारतूस बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी इस कार्य में पिछले कई वर्षों से इस कारोबार में संलिप्त थे।
पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीओ प्रथम नगर रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आजाद कालोनी स्थित मकान पर छापा मार अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से नौशाद पुत्र शौकत अली निवासी चांद कालोनी गली नं 7, थाना कुतुबशेर, मौ.साजिद पुत्र शमशाद निवासी गली नं. 2 आजाद कालोनी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने बताया कि वह पिछले दो तीन वर्षों से तमंचे बनाने का काम करते हैं और तमंचे तैयार कर वह नकुड़, मिर्जापुर आदि क्षेत्रों में बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एक तमंचा 3 से 4 हजार रुपए, रिवाल्वर 10 से 15 हजार रुपए में बेचते है। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि आरोपी नौशाद वर्ष 2015 में भी तमंचा बनाने के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपियों से चार तमंचे, एक देसी बंदूक, तीन देशी रिवाल्वर, जिंदा व खोखा कारतूस, वैल्डिंग मशीन व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किये। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में मण्डी प्रभारी प्रेमवीर राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक पवन सिंह, हैड कांस्टेबल विजयवीर, दिलशाद, नीरज त्यागी, शाहरून हसन शामिल रहे।