सहारनपुर। देवबंद में टक्कर लगने को लेकर हुए मामूली विवाद में आधा दर्जन युवकों ने दो भाईयों को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मामूली बात को लेकर भी लोगों के अंदर सहनसीलता नहीं रह गयी है। ऐसा ही एक मामला देवबंद में ईदगाह रोड पर देखने को मिला। रविवार की देर रात बाइक से मामूली टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो भाईयों को आधा दर्जन लोगों ने लाठी व डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात ईदगाह रोड पर हुई इस मारपीट के दौरान अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल पीड़ित पक्ष को हमलावरों बचाया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मोहल्ला खानकाह निवासी दोनों भाइयों फुरकन और उसमान को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए दोनों भाईयों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।