बीएम कश्यप।
सहारनपुर। जन्माष्टमी पर जनता रोड स्थित इस्कॉन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर संजीव वालिया तथा नगर विधायक संजय गर्ग ने किया। इस दौरान वैष्णवी नृत्यालय द्वारा राधा कृष्ण की एक भव्य लीला का आयोजन किया गया। लीला में राधा-कृष्ण रास रचाते हुए नजर आए। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर नाचे। शनिवार की रात को 12ः00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद उनका श्रृंगार किया गया तथा उनको नहलाया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वहीं पर प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत खोला। इसके अलावा नुमाइश कैंप में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां देखने को मिली जहां राधे कृष्ण भोले बाबा पार्वती मैया मां काली की झांकी को लोगों ने बहुत सराहा । वहां पर ऐसा लग रहा था कि जैसे मेला लगा हो वहां पर लोग झूला झूल रहे थे बच्चे खिलौने खरीद रहे थे।