सहारनपुर। एक समाचार पत्र में डाक्टरों पर लगाये गये आरोपों के विरोध में आईएमए का प्रतिनिधि मंडल सीएमओ से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई की मांग की।
जिला चिकित्सालय में सीएमओ डा.बीएस सोढ़ी से आईएमए का प्रतिनिधि मंडल मिला। आईएमए के चेयरमैन डा. राजनीश दहुजा ने बताया कि एक दैनिक समाचार पत्र में डाक्टरों पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। डाक्टरों के बारे में लिखा गया है कि मरीजों को डरा धमकाकर उन्हें लूट रहे है। गलत रिपोर्ट बनाकर उन्हें डेंगू जैसी बीमारी का भय दिखाया जा रहा है। डा. रजनीश ने कहा कि आईएमए से जुडे़ सभी क्वालिफाइड डाक्टर हैं। कोई भी डाक्टर मरीजों से ऐसा व्यवहार नहीं करता। ऐसा काम केवल झोलाछाप डाक्टर ही करते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रहे डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए वह लोग प्रशासन के साथ हैं। इस अभियान की सफलता के लिए उनका सहयोग हमेशा बना रहेगा। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने चिकित्सकों से झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है।