सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। नागल स्थित आईआईएमटी कालेज में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। संस्था चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खेलकूद एक मनोरंजन ही नहीं बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है, संस्था सचिव ईशू मित्तल नें कहा कि खेल परस्पर सहयोग व समन्वय को बढ़ावा देते हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्रिकेट पॉलिटेक्निक की टीम नें मैनेजमेंट की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। वालीबाल में बीपीईएस की टीम नें हॉस्टल टीम को हराकर जीत हासिल की। रस्सा खींच में मैनेजमेंट की टीम ने पालीटेक्निक को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। खोखो में बीए की छात्राओं नें बीपीईएस की टीम को हराया, बास्केटबॉल में बीपीईएस की टीम नें जीत हासिल की। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उमंग व अर्जुन नें स्वर्ण पदक हासिल किया। समारोह में कालेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर अनुज सिंह, आशुतोष गुप्ता, कमल कृष्ण, अमित जैन, रोहित चैधरी, सूर्यकांत आदि रहे।