--देहरादून से आये डाक्टरों ने उद्यमियों को बताये दांतों की देखभाल के फायदे
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। देहरादून की मैक्स हाॅस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली रोड स्थित ओएसिस होटल में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, मैक्स से आये दंत रोग विशेषज्ञ डा. अमित मिगलानी सहित अनेक चिकित्सक व उद्यमी मौजूद रहे। चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र सिंह को आईएएस की उपाधि मिलने पर संस्था की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। दंत चिकित्सकों ने दांतों के रख रखाव के बारे में भी बताया। चेयरमैन रविंद्र मिगलानी ने कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति उसका संख्या बल होता है। आपने उपस्थित सदस्यों से अपील की संस्था में प्रत्येक सदस्य एक नया सदस्य अवश्य जोड़े ताकि संस्था को और मजबूत बनाया जा सकें। आपने कहा कि संस्था द्वारा गठित यूथ विंग व टाइगर फोर्स कमेटी को और प्रभावी बनाने के लिए इनमें सक्रिय रूप से भागीदारी करने की अपील की। साथ ही आपने संस्था द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे पारिवारिक कार्यकारिणी बैठक जो मंसूरी में होनी है, सिडबी के साथ एक बैठक/कार्यशाला, योग शिविर दिनांक 12 से 16 मार्च 2020 तक आयोजित किये जाने व एमएसएमई-डीआई, आगरा, भारत सरकार के साथ सरकारी-ई-बाजार जैम/शून्य दोश, षून्य प्रभाव पर एक कार्यषाला, अप्रैल माह में विदेश यात्रा औद्योगिक टूर रूस में भाग लेने व मई माह में संस्था का 35 वां स्थापना दिवस मनाये जाने के बारे में सदस्यों को बताया। साथ ही आपने सदस्यों को बताया कि संस्था द्वारा दिनांक 14 से 16 फरवरी 2020 तक एक सोलर एक्सपो व ई-रिक्षा एक्सपो का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। सदस्य इस एक्सपो में बढ़-चे सम्मान दिया है। साथ हीे कहा कि अपने षहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने के लिए प्लास्टिक का त्याग करे और अपने आस-पास की गन्दगी को साफ करें। क्योंकि सहारनपुर मेरे एक घर की तरह है और अपने घर को सभी साफ रखते है। हमारा जनपद स्मार्ट सिटी में षामिल है, जनपद को पूरे भारत में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ व सुन्दर रखने एवं प्रथम स्थान दिलाने हेतु सभी नागरिको से आॅनलाइन सुझाव मांगे गये है, आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि उसमें अपने-अपने सुझाव अवष्य दें। साथ ही आपने सदस्यों को अवगत कराया कि मैं जनपद में दो विभागों के पद पर पदासीन हूँ। इन दोनों विभागों से सम्बन्धित यदि किसी की भी कोई समस्या हो वह बिना संकोच के मुझे आकर व्यक्तिगत रूप से मिल सकता है। साथ आपने कहा कि वर्श 2021 जनपद सहारनपुर के लिए बहुत अच्छा होगा। पूर्व प्रदेष अध्यक्ष रामजी सुनेजा व प्रमोद मिगलानी जी ने बताया कि संस्था एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। संस्था का विस्तार तेजी हो रहा है। संस्था के नये कार्यालय दिल्ली, उत्तराखण्ड में खुल चुके जिनमें संस्था के साथ सदस्य निरन्तर जुडते जा रहे। हरियाण राज्य व हिमाचल प्रदेष में भी जल्द ही संस्था के कार्यालय स्थापित किये जायेगें। साथ ही आपने कहा कि हमें अपन चैप्टर चेयरमैन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए। सहारनपुर चैप्टर प्रदेष में सक्रिय होने के कारण ही प्रथम स्थान रखता है। भारत सरकार द्वारा संस्था को गोल्ड लैबल प्राप्त हो चुका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष स0 हरजीत सिंह व कोशाध्यक्ष श्री मनजीत सिंह अरोडा जी ने कहा जिस किसी सदस्य की कोई भी विभागीय समस्या हो वह संस्था कार्यालय में लिखित रूप में दें ताकि संस्था उस समस्या का निस्तारण जिला उद्योग बन्धु बैठक के माध्यम से व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से मिल कर कराया जा सके साथ ही कषिष खेत्रपाल, सीनीयर मेनैजर,मैक्स लाइफ इन्शोरेन्स एवं गुलशेर सिंह, मार्केटिगं हेड, मैक्स सुपर हास्पिटल, देहरादून का धन्यवाद दिया। गुलषन नागपाल, कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि मैं संस्था के चैप्टर चेयरमैन का धन्यवाद करता हूँ कि आपने मुझे सदस्यों को मोटिवेशनल स्पीच देने हेतु आमंत्रित किया। उद्यमियों को प्रत्येक दिन अनेकों परेशानियों का सामना करना पडता है और जीवन में सफल होने लिए तेजी से चल रहे है, मालूम ही नहीं होता है कि हम किस ओर जा रहे है। प्रत्येक व्यक्ति सफलता को ही फाईनेंस स्तर पर जानता है, यदि पैसा/धन सफलता है तो यह सोचना सही नही ंहै। जिन्दगी पांच स्तम्भों पर खडी हुई है स्वास्थय, परिवार, व्यापार, सम्मान, विचार/व्यवहार जिस किसी व्यक्ति ने इन स्तम्भों में अपना सन्तुलन बना लिया वह सफल व्यक्ति है। मैक्स सुपर स्पेष्लििस्ट हाॅस्पिटल, देहरादून से आए दन्त रोग विशेषज्ञ डा0 अमित मिगलानी जी ने अपने सम्बोधन में सदस्यों को दांतों को स्वच्छ व मजबूत रखने से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से दी। आपने कहा कि दांतो को ओरल हाईजिन के माध्यम से कैसे साफ रख सकते है। दांतो की कैविटी और अन्य खाद्य अवषेशों को हटाने के लिए नियमित रूप से ब्रश व जीभ की सफाई करना अन्यन्त आवष्यक है। हमारे दांत एक मिक्सर की तरह कार्य करते है तभी वह खाद्य पदार्थ हमारे षरीर में चबकर पहुंचते है जिससे हमारी पेट की नलिकाओं को कोई परेषानी नहीं होती है। दांत हमारे षरीर का अभिन्न हिस्सा है, उनको साफ रखने के लिए हमें नियमित जांच हेतु दन्त विषेशज्ञ चिकित्सक के पास समय समय पर अवश्य जान चाहिए। बैठक के अंत में मुख्य अतिथि व मैक्स सुपर हाॅस्पिटल, देहरादून से आए अतिथियों को आई0आई0ए0 का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आर0के0 धवन, प्रदेष सचिव के0आर0 ंिसंघल, संदीप गुप्ता, संजय बजाज, सुभाश मिगलानी, राजेष गुप्ता, प्रियेष गर्ग, कुलदीप धमीजा, डी0के0 बंसल, दर्षन कुमार गुप्ता, मंयक गाबा, प्रतीक मिगलानी, कषिष खेत्रपाल,गुलषेर सिंह, युद्धवीर सिंह, अखिल जौहरी, अनिल अग्रवाल, स0 कवलजीत लूथरा,संदीप कपूर, सुनील सैनी, आदि मौजूद रहे।