एसएल कश्यप।
सहारनपुर। इन्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएषन के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन आई0आई0ए0 कार्यालय में किया गया। बैठक में विद्युत सम्बन्धित समस्याओं एवं यूपीएसआईडीसी पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई।
चैप्टर चेयरमेन रविन्द्र मिगलानी ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा उ0प्र0 में नया विद्युत टैरिफ लागू कर विद्युत की दरों में बहुत बढ़ौत्तरी की है, जिसका उद्योंगों पर विपरीत प्रभाव पडेगा। उपस्थित सदस्यों से अपील की कि जिनके विद्युत बिल में सिक्योरिटी 0 या 1 रूपया लग कर आ रही है वह अपने विद्युत बिल आईआईए के कार्यालय में भेजे ताकि उन पर उचित कार्यवाही की जा सकें। कहा कि विद्युत विभाग द्वारा औद्योगिक इकाइयों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने चाहिए, जबकि अन्य षहरों में प्रिपेड मीटर लग रहे है। महासचिव राजेष सपरा ने कहा कि यूपीएसआईडीसी पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के उत्थान एवं समस्याओं के सम्बन्ध में एक बैठक 11 सितंबर को आयोजित की जायेगी ताकि उक्त क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण षासन व प्रषासन स्तर से करवाया जा सकें। साथ ही आपने कहा कि यूपीएसआईडी की समस्याओं का समाधान आईआईए की प्राथमिकता पर है। संस्था विद्युत दरों की वृद्धि पर इसका पुरजोर से विरोध करती है । बैठक में पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, मण्डलीय अध्यक्ष प्रमोद सड़ाना, प्रदेष उपाध्यक्ष आर0के0 धवन व संजीव अरोंडा, प्रदेष सचिव के0आर0 सिंधल, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य के0एल0 अरोंडा, प्रियेष गर्ग, मण्डलीय सचिव राजेष गुप्ता, मण्डलीय अध्यक्ष मुजफ्फरनगर कुषपुरी, दर्षन कुमार गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सुनील सैनी, अतुल मित्तल, सुभाश मिगलानी, अक्षय पुण्डीर, दिनेष सिंधल, सतीष अरोंडा, पंकज गुप्ता, विवेक षर्मा, मदन तलवार, नन्द किषोर तलवार, मौ0 इकराम हन्फी, अनुज जैन, सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, बृज मोहन षर्मा, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।