एसएल कश्यप।
सहारनपुर। इन्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएषन चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी की अध्यक्षता में दिल्ली रोड स्थित मनीश अरोड़ा के ऐरोसोल कैमिकल्स फैक्ट्री में औद्योगिक क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिल्ली रोड औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं एवं इस क्षेत्र के उत्थान पर विस्तार से मंथन किया गया। चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने कहा कि आईआईए उद्योगों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है। क्षेत्रीय बैठकों के माध्यम से हम एक-दूसरे के निकट आयेगें और अपनी-अपनी परेषानियों/समस्याओं को साझा करते हुए एक जुट होकर उनका निस्तारण करेगें। साथ ही आपने दिल्ली रोड औद्योगिक क्षेत्र की समस्याऐं जैसे बंद पडे नाले की निकासी व सडक निर्माण के लिए उपस्थित सदस्यों को आष्वासन दिया कि षीघ्र ही सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर उक्त क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करवाया जायेगा। महासचिव राजेष सपरा जी ने कहा कि आई0 आई0 ए0 की प्रथम क्षेत्रीय बैठक पिलखनी ओद्योगिक क्षेत्र में आयोजित की गयी थी। पूर्व प्रदेष अध्यक्ष रामजी सुनेजा व प्रमोद मिगलानी ने कहा कि बडा ही हर्श का विशय है कि वर्तमान टीम द्वारा पूरे जोर-षोर से क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन कर क्षेत्र की समस्याओं को इक्कठा कर उनको सम्बन्धित विभाग से निस्तारण कराया जायेगा। क्षेत्रीय बैठक में केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य के0एल0 अरोडा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष स0 हरजीत सिंह, कोशाध्यक्ष मनजीत सिंह अरोडा व उपाध्यक्ष मनीश अरोडा ने भी मंच के माध्यम से अपने-अपने विचार रखें। बैठक में मंयक गाबा, सुनील कपूर, एस0 कुमार, प्रदीप डोडा, एच0एस0 चड्ढा, मनु बंसल, संजय जैन, डी0के0 बंसल, प्रतीक मिगलानी, विपुल षंकर, संजय कुमार जैन, सुधीर जैन, राकेष गाँधी, अजय षर्मा, सौरभ गुप्ता, मोहित जैन, पी0के0 अग्रवाल, सुमित गुप्ता, अरूण सडाना, अनिल सडाना, रवि कुमार, अजुन जैन, सुनील सुरी आदि क्षेत्र के सदस्यगण उपस्थित रहें।