डेढ़ किमी तक स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रेरक प्रसंग व नारे लिखे
सहारनपुर में चला सबसे बड़ा वॉल पेन्टिंग अभियान, व्यय प्रेक्षक ने भ्रमण कर कार्यक्रम की तारीफ की
सहारनपुर। व्यय प्रेक्षक वीएम महीधर ने आज मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से आईटीसी की बाउन्ड्री वॉल पर जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉल पेन्टिंग कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
व्यय प्रेक्षक वीएम महीधर ने निरीक्षण के दौरान दीवाल पर कराई जा रही मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित वॉल पेन्टिंग को देखा। उन्होने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा व्यक्त करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित प्रेरक प्रसंग व नारे आईटीसी दीवाल पर लिखे गये। जिसमें मैं चूल्हा तभी जलाऊंगी, जब वोट डालकर आऊंगी। आपका मतदान, लोकतंत्र की जान। जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। वोट हमारा है अधिकार, करे नही इसको बेकार। छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।
इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर मनिहारन, आशा मार्डन जूनियर हाई स्कूल, आशा मार्डन चन्दन नगर, पाईनवुड स्कूल, एल्पाईन स्कूल, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज खाला पार सहारनपुर, जीजीआईसी देवला, रेनबो, स्प्रिंग बेल्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, न्यू ऐरा इंगलिश ऐकाडमी बेहट रोड के छात्र-छात्राओं ने आईटीसी की दीवाल पर वॉल पेन्टिंग के माध्यम से दीवालों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक प्रसंग व नारे लिखे ताकि आगामी 11 अपै्रल को जनपद में मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करके मत डलवाये जा सके।
इस मौके पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपरजिलाधिकारी न्यायिक सुश्री शेरी, सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार, बृजेश भट्ट, स्वीप कोआर्डिनेटर दीपा चौहान, अजय कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार तिवारी के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, छात्र-छात्राएं व स्वीप से जुडे व्यक्ति मौजूद रहे।