एसएल कश्यप।
सहारनपुर। परिवार सोता रहा और चोरों ने अपना काम कर दिया। गलीरा रोड स्थित न्यू उत्तराखंड कॉलोनी में कुछ ऐसा ही हुआ। क्षेत्र के रहने वाले सरजीत सिंह के मुताबिक वह रात में परिवार के साथ घर में सो गए थे। रात में किसी समय खंभे से चढकर घर में घुस आए चोरों ने अलमारी में रखा पर्स और सोने का गले का हार, झुमकी, चेन, दो अंगूठी, दो कंगन, टॉप्स, जस्तबंद, पंचागले और चांदी की पाजेब व मोबाइल चोरी कर लिया। पर्स में 15 हजार की नगदी थी। सुबह करीब साढे़ चार बजे जब परिवार के लोग उठे तब चोरी का पता चला और पुलिस को भी सूचना दी गई। सरजीत सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में चोरी का मामला दर्ज कराया है।