• Home
  • >
  • राजवाहा टूटने से सैंकडो बीद्या फसल जलमग्न
  • Label

राजवाहा टूटने से सैंकडो बीद्या फसल जलमग्न

CityWeb News
Wednesday, 01 January 2020 05:59 PM
Views 440

Share this on your social media network

-ग्राम ठसका में टूटा राजवाहा, गेहंू, सरसों, गन्ना व हल्दी की फसलें डूबी
-किसानों ने प्रशासन से की मुआवजा दिलाएं जाने की मांग
सिटीवेब/ अरविंद सिसौदिया।
नानौता। ग्राम ठसका में एक बार फिर से 30 दिनों में दूसरी बार रामपुरी राजवाहा टूटने से करीब सैंकडो बीघा गेहूं,गन्ना और सरसों की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। राजवाहा टूटने से किसानों में विभागीय अधिकारियों के प्रति गुस्सा है। पीडित किसानों ने मुआवजे की मांग के साथ ही पटरी टूटने के स्थान को पक्की कराए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों रामपाल शर्मा, समयसिंह, भूषण सिंह, शेरसिंह, मुल्कीराज, साहबसिंह, जोनी, मुकेश, डा. तौफीक, रफीक, सफीक अहमद, सतेन्द्र, सतपाल, श्रवण, अशोक, रामकुमार आदि ने बताया कि एक महीने में लगातार दूसरी बार राजवाहा टूटने से उनकी खडी फसलें गेहूं, सरसों, गन्ना, हल्दी, बरसीम की करीब 350 बीद्या से भी अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 30 दिनों में फिर से एक बार पहले वाली जगह से राजवाहा पटरी टूटी है। जबकि इससे पूर्व 30 नवंबर को राजवाहें की पटरी टूटने का मुख्य कारण नहर की सफाई के दौरान पटरी में सोरी (सुराख) होना बताया गया था। किसानों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों एसडीओ व जेई को इस संबध में कई बार अवगत करा दिया गया था लेकिन उनके द्वारा पटरी को न तो पक्का कराया गया और न ही कोई कार्यवाही ही की गई। पीडित किसानों ने जिला प्रशासन से उनकी नष्ट हुई फसलों का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस संबध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजवाहें को बंद करा दिया गया है जल्द पटरी को ठीक कराया जाएगा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web